इंडिया इंटरनेश्नल सांइस फेस्टिवल : सीमैप में हुआ लैब टू लैंड आउटरीच कार्यक्रम


लखनऊ : सीएसआईआर-सीमैप में इंडिया इंटरनेश्नल सांइस फेस्टिवल 2021 के अर्न्गत एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वैज्ञानिक सहायता से बढ़ोतरी करना है। इस कार्यक्रम में सीमैप तथा सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिक, विभा के प्रतिनिधि तथा लखनऊ एवं उसके पास के जनपद (मलिहाबाद, माल, बाराबंकी) के 65 किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के स्वागत भाषण में डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सीमैप) द्वारा सभी किसानो का अंभिनंदन किया गया। उन्होने उपस्थित किसानों को औषद्यीय एवं सुगन्ध पौधों की खेती से आय से कैसे बढ़ोतरी की जा सकती है, उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस कार्यक्रम में ई.श्रेयांस मंडलोई द्वारा इंडिया इंटरनेश्नल सांइस फेस्टिवल 2021 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा किस प्रकार से विज्ञान भारती आम जनमानस को विज्ञान से जोड़ रही है उस पर प्रकाश डाला।  प्रो.सरोज कुमार बारिक (अध्यक्ष विज्ञान भारती अवध प्रांत)  किसानो की आय को किस प्रकार से 2022 तक दोगुनी किया जा सकता है. इस बारे में वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे प्रयासो को भी बताया।
डॉ.एसके तिवारी (मुख्य वैज्ञानिक सीएसआईआर-एनबीआरआई)  ने फूलों की खेती से किसानों की आय में बढ़ोतरी के बारे में बताया। इसी कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिरवल पाल द्वारा किया गया।

Comments